Surajpur : एसडीआरएफ और डीआरएफ की संयुक्त टीम ने आपदा से निपटने के लिए किया डेमो

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Surajpur : बरसात से पूर्व एसडीआरएफ और डीआरएफ की संयुक्त टीम ने केनापरा में बरसात में आने वाले आपदा पर किस तरह से बचाव करना है और लोगों की जान माल की किस तरह से बचना है। इसकी डेमो की सूरजपुर जिले के बात करें तो बरसात में कई गांव अभी भी टापू बन जाता है। कई गांव के संपर्क मुख्यालय से टूट जाता है। कई नदी नाले उफान पर होते है।

जिससे कई घटना हो जाती है और पानी ज्यादा होने के कारण शव की तलाश करने में कई दिन लग जाते है उसी को देखते हुए संयुक्त टीम ने कई तरह के हैरत अंग्रेज डेमो करके दिखाया की किस तरह से आपदा में फंसे लोगों को बचाना है गहरे पानी मे फंसे इंसान को कैसे बॉस से बाहर निकला जा सकता है पानी मे डूबे इंसान को किस तरह बहार लाना है और पानी को कैसे बहार निकलना है।

Read More : Surajpur : काम नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, ”काम नही तो वोट नहीं” के लगा रहे नारे

एसडीआरएफ के अधिकारी राजेश पांडे ने बताया की हमारी टीम को इस तरह से ट्रेनिंग बीच बीच मे दिया जाता है पर बरसात से पहले हमें इस तरफ के डेमो करना रहता है हमारी टीम को आधुनिक सामग्री प्रशासन की ओर से मिला हुआ है जिसमें कैमरा भी है। जिससे अब हमें पानी के अंदर बॉडी कहा है बता चल जाता है जहाँ पर हमें जाने में दिक्कत होती है और लगता है बॉडी वहाँ पर हो सकता है अब उसे ढूंढना आसान होगा कई बार हमें बरसात में पर्यटन स्थल में बॉडी को ढूंढने में कई दिन लग जाते थे पर आधुनिक सामग्री मिलने से आसानी होगी वही हमारी संयुक्त टीम हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है ।


Spread the love