Surajpur : प्रतापपुर में हुए रिशु हत्याकांड में सामने आया नया मोड़, परिजनों ने शव के अवशेष का अंतिम संस्कार करने से किया मना

Spread the love

 

विष्णु कसेरा, सूरजपुर। सूरजपुर के प्रतापपुर में हुए रिशु हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। आरोपियों के घर तोड़ने की मांग को लेकर एक बार फिर से मृतक रिशु के परिजन लामबंद होते नज़र आ रहे है और मृतक रिशु के परिजनों ने शव के अवशेष का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। बता दे की 29 जनवरी को पड़ोस के रहने वाले विशाल ताम्रकार यर शुभम सोनी के द्वारा रिशु अपहरण कर उसकी हत्या कर के शव को करसी जंगल में जला दिया गया था।

Read More : Surajpur Breaking : मौसम ने ली करवट, हवा-तूफान के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी मुश्किलें

जिसके बाद से लगातार आरोपियों को फांसी देने के साथ आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की मांग हो रही थी इसके बाद जिला प्रशासन ने भी घर को लेकर नोटिस जारी करते हुए आरोपियों के परिजनों को न्यायालय तलब किया था। लेकिन उसके बाद भी कई दिन गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अब फिर से एक बार परिजन आरोपियों के घर पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़ गए है और उन्होंने शव के अवशेष का अंतिम संस्कार के साथ कोई भी कार्यक्रम को करने से मना कर दिया है।

वही क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का कहना है कि उनके द्वारा हर संभव प्रयास करके आरोपियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा और प्रतापपुर की जनता रिशु के परिवार के साथ है और उसे न्याय जरूर मिलेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *