विष्णु कसेरा, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में सड़क सुरक्षा माह का आगाज चूका है। यह सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाएगा। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले में भी सड़क सुरक्षा माह का आरम्भ किया गया। सूरजपुर जिले के कलेक्टर और एएसपी के द्वारा यातायात और पुलिस विभाग की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़कों पर चलने वाले लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही हेलमेट की उपयोगिता तथा नशे के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना में जागरूकता की कमी के कारण और जाने ना जाए।
Read More : Surajpur News : खाद्य विभाग सूरजपुर की बड़ी कार्रवाई, 1,274 क्विंटल अवैध धान किया जब्त
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। यह सड़क सुरक्षा माहकार्यक्रम प्रदेश की जनता के हित में रहेगा। जिसमें जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सड़क दुर्घनाओं और सुरक्षा को देखते हुए घायलों और मृत्यु की संख्यां में कम करने का लक्ष्य रखा गया है।