विष्णु कसेरा, सूरजपुर। जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्र से निकाल कर शव को परिजनों सुपुर्द किया गया। दरअसल बीते 11 नवम्बर को जुर गांव के गोबरी नदी में अज्ञात युवक की में तैरती हुई लाश मिली थी। जिसके बाद गांव वालों ने कोतवाली थाने को सूचना दिया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव के बारे में पतासाजी किया। लेकिन जब कई दिन बीत जाने के बाद भी मृतक की पहचान नही हो सकी तो प्रशासन ने शव का पीएम करा कर नगर पालिका के सहयोग से शव को दफना दिया था।
Read More : Surajpur : नव पदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास ने ग्रहण किया पदभार, बोले- लोगों की समस्याओं का होगा निराकरण
वहीं दूसरी ओर जब शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब उनके परिजनों इस बारे में जानकारी मिली। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। जिसके बाद परिजनों के निवेदन पर एसडीएम की अनुमति से तहसीलदार प्रियंका रानी गुप्ता के सामने कब्र खोदकर शव बाहर निकाल कर परिजनों को सौंप दिया गया है।