CG News : Surajpur। प्रदेश में तेजी से एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं सूरजपुर जिले में भी अब दो कोरोना मरीजो की पहचान होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बता दे की सूरजपुर में अब तक कोरोना के एक भी एक्टिव केस नही थे, लेकिन अब एक साथ दो संक्रमितों की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा 100 सैंपल की जांच रोजाना की जा रही है उसी के तहत जो सर्दी, खांसी और बुखार वाले मरीज आते हैं उन लोगों के रैपिड डेंटिजन किट से जांच कराया गया था। अब इसमें प्रतापपुर के एक ही परिवार के दो व्यक्तियों में कोविड पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इन दोनों व्यक्तियों को हमने होम आइसोलेशन में रखा है। फिलहाल उनकी स्थिति अभी ठीक है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना एवं हाथों को बार-बार धोए और संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें जिससे यह संक्रमण फैल न सके।