Live Khabar 24x7

सूरजपुर : आईफोन लेने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

February 17, 2024 | by livekhabar24x7.com

सूरजपुर। जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। अजीबो गरीब इसीलिए क्यों कि यहां एक युवक ने आईफोन लेने के लिए फिल्मी स्टाइल में खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली और फिरौती के लिए 50000 की मांग भी घर वालो से की। युवक ने साजिश को अंजाम देने के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारी की थी, लेकिन पुलिस की सूझ-बुझ से वह सफल नहीं हुआ और पुलिस ने मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की।

दरअसल ये पूरा मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर का है। यहां 18 दिन से 10 वर्षीय बालक रिशु कश्यप कहीं गायब है जिसको लेकर प्रतापपुर के नागरिक काफी गुस्से में है और उस बच्चे को कुशल वापसी के लिए थाना तक का धेराव भी कर चुके हैं। वहीं पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है। ऐसे में एक और अपहरण का मामला सामने आया, जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे।

जानकारी के अनुसार गांव का ही एक युवक विश्वनाथ को स्मार्टफोन चाहिए था, जिसके लिए वह घर पर मांग भी कर रहा था। लेकिन परिजनों ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची। पहले तो वह घर से कई घंटों के लिए गायब हो गया। फिर अपने माता-पिता को मैसेज कर 50 हजार रुपये फिरौती मांगी और मैसेज करके पैसे जल्दी देने का दबाव बना रहा था।

बच्चे के इस साजिश से बेखबर अपहरण और फिरौती की बात सुनकर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं पहले से ही गायब बच्चे की पतासाजी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों का आक्रोश भी बढ़ गया। दोबारा से थाने का घेराव किया गया, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई और चक्काजाम किया गया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और जांच शुरू कर दी।

मामले को लेकर हैरान पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई शुरू की। सूरजपुर और सरगुजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद लास्ट लोकेशन के आधार पर विश्वनाथ की खोज की गई। आखिरकार शाम होते-होते पुलिस लोकेशन के हिसाब विश्वनाथ तक पहुंची और उसे अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली पर जब उससे पूछताछ किया तो मामला ही कुछ और निकला। दरअसल विश्वनाथ ने खुद ही अपने अपहरण और फिरौती की साजिश रची थी। ताकि वह घर वालों से 50 हजार लेके आईफोन ले सके। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने ऐसे अफवाह से बचने की अपील भी की है।

RELATED POSTS

View all

view all