सुकमा। Surrender : सरकार की त्रिवेणी विस्वास, विकास और सुरक्षा के तहत सुकमा में पूना नर्कोम अभियान चल्या जा रहा है। सुकमा जिले में आज महिला समेत 3 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। समर्पित तीनों नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और सुकमा में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।
तोंगपाल एसडीओपी तोमेश वर्मा ने बताया कि, “सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती मार्जुम इलाके में सक्रिय 3 नक्सलियों ने बिना हथियार के एसडीओपी तोंगपाल तोमेश वर्मा और सीआरपीएफ 227 के सहायक कमाण्डेन्ट राजेश कुमार पांडेय के समक्ष सरेंडर किया है। समर्पित नक्सली कवासी चैतो KMS सदस्य, माड़वी हांदा RPC कोषाध्यक्ष, माड़वी पोज्ज़ा प्लाटून मिलिशिया सदस्य सभी तोंगपाल क्षेत्र के निवासी हैं।
पूना नर्कोम अभियान के तहत जिले के अंदरूनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील लगातार की जा रही है। पुलिस को अपने कोशिशें के चलते ही एक और सफलता मिली है।