Suspend : CM ने महापौर को किया बर्खास्त, इस वजह से लिया गया एक्शन

Spread the love

 

जयपुर। Suspend : मुख्यमंत्री गहलोत ने भ्रस्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया हैं। सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया। ACB ने बीते शुक्रवार को मुनेश के पति को रंगे हांथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उनपर दो लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह एक्शन लिया है।

स्थानीय स्वशासन विभाग ने निलंबन आदेश में कहा कि मुनेश गुर्जर के पति को दो बिचौलियों-नारायण सिंह और अनिल दुबे के साथ एक जमीन का बैनामा जारी करने के बदले कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था।

Read More : Teacher Suspended : स्कूल में बच्चों के सामने गांजा फूंकने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से हुए सस्पेंड

Suspend : इसमें कहा गया है कि बाद में मुनेश गुर्जर के आवास पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद और बैनामे से जुड़ी फाइल बरामद की गई थी। वहीं, नारायण सिंह के घर से आठ लाख रुपये नकद मिले थे। विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश में कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया मुनेश गुर्जर की संलिप्तता होने का भी संदेह है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें पद से निलंबित किया जाता है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *