Suspended : मोबाइल ढूंढने खाली करवाया 21 लाख लीटर पानी, अब अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्टर ने लिया एक्शन

Spread the love

कांकेर। Suspended : फूड इंस्पेक्टर के मोबाइल ढूंढने के लिए डैम से हजारों लीटर पानी बहाने के मामले में कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कार्रवाई की है। कलेक्टर ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस जारी किया है। वहीं खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर अनुविभागीय अधिकारी से जवाब मांगा है।

Read More : Suspended : SP अभिषेक पल्लव ने लिया बड़ा एक्शन, दो कांस्टेबल को किया सस्पेंड, आदेश जारी…

 

कलेक्टर ने अपने नोटिस में कहा है कि मीडिया में जो बयान आरसी धीवर ने दिया है, उसके मुताबिक खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय से लाखों लीटर पानी खाली कराने की मौखिक अनुमति दी गयी थी। बिना उ्च्चाधिकारियों की अनुमति के ही डैम से पानी खाली कराने को कदाचार मानते हुए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बता दें कि, कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फ़ूड ऑफिस साहब रविवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुचे थे, जहां पर फ़ूड ऑफिसर साहब का महँगा फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर पुल पर लबालब 15 फिट तक भरा हुआ पानी में गिर गया। जिसके बाद के द्वारा सिंचाई विभाग से चर्चा कर पम्प लगाकर जलाशय का पानी फेंकवा दिया। पानी निकालने के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार 30 एच पी का पंप चलता रहा।


Spread the love