निलंबित डॉ. पुनीत गुप्ता हुए बहाल, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी…
August 22, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को बहाल कर दिया गया है। दरअसल विभिन्न अनियमितता मामले में उन्हें निलंबित किया गया था। वहीं 5 साल बाद बहाली मिली हैं। इसी के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें जेएन मेडिकल कालेज का ओएसडी बनाया गया है। साथ ही आदेश में उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहने का उल्लेख भी किया गया है।
बता दे कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर के नाम पर अनियमितता का आरोप था। इन मामलों को लेकर उन्हें निलंबित कर दिया गया था और मामले में एफआईआर कराई गई थी। इस प्रकरण में विभागीय स्तर पर जांच जारी थी।
Read More : CG News : मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, हादसे में कई लोग घायल
इस दौरान डॉ. गुप्ता द्वारा बिना किसी गंभीर आरोप के पांच साल के निलंबन को समाप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। मामले की जांच के दौरान जांच आयुक्त द्वारा इस पर शासन स्तर पर फैसला लेने और कोई आपत्ति नहीं होने का अभिमत दिया गया था। इसके साथ ही डॉ. गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोप के मामले में जांच के दौरान सहयोग करने की सहमति दी गई थी।
विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को अवर सचिव के हस्ताक्षर युक्त आदेश में उन्हें बहाल करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। इस दौरान इस बात का भी जिक्र किया गया है कि उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी और निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच के गुण-दोष के आधार पर पृथक से किया जाएगा।
RELATED POSTS
View all