बलरामपुर। Suspended : जिले में मिड डे मील में हुई लापरवाही को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है। जहां मामलें में कलेक्टर ने संकुल समन्वयक राजेंद्र सिंह और प्रधान पाठक रामधनी सिंह को निलंबित कर दिया है। दरअसल, दो दिन पहले बलरामपुर के एक स्कूल में मिड डे मील में पौष्टिक आहार देने के बजाय पीला चावल खिलाया जा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पूरा मामला वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत बीजाकुरा गांव के प्राथमिक स्कूल पटेल पारा का था।
वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के निदेश दिए थे। जांच टीम की रिपोर्ट में संकुल समन्वयक और प्रधान पाठक, दोनों अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन नहीं करना पाया गया। विभाग द्वारा तैयार मीनू चार्ट के अनुसार बच्चों को पौष्टिक मध्यान्ह भोजन नहीं देने और लापरवाही करने के चलते कलेक्टर ने तत्काल दोनों को सस्पेंड कर दिया। विभाग इस मामले में अभी और आगे भी जांच कर रहा है।