मुंगेली। Suspended : जिले में सहकारी समितियों (PACS) कम्प्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है। इन कर्मचारियों पर कार्य मे रुचि नहीं लेने और कार्य में लारवाही करने के चलते सस्पेंड कर दिया हैं। निलंबन का यह आदेश सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त हितेश कुमार श्रीवास ने जारी किया हैं।
सहकारी साख समिति धरदेई के कम्प्यूटर ऑपरेटर गुलाब टंडन, खाम्ही समिति ऑपरेटर सूरज दास वैष्णव और चंद्रखुरी समिति ऑपरेटर संदीप दुबे बार-बार विभाग द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद भी कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे।