दुर्ग। Suspended : दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को दो कास्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पिछले तीन दिन में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले रविवार को भी एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया था। हालांकि दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई किस मामले में की गयी है, इसकी जानकारी नहीं आ पायी है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक 526 राजेंद्र बंसोड और आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों जवानों को लाइन अटैच कर दिया गया है।