Suspended : धान खरीदी केंद्र प्रभारी पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामलें पर हुई कार्रवाई

Spread the love

महासमुंद : Suspended : जिले में निर्धारित मापदंड से अधिक नमी वाला धान खरीदने के मामले में बसना ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र भूकेल के उपार्जन केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा मनमाने ढंग से ज्यादा नमी वाला धान खरीद रहा था, जिसकी शाखा प्रबंधक बसा के निरीक्षण और जांच में शाखा प्रबंधक द्वारा की गई की गई।

आकस्मिक जांच के दौरान पाया गया कि उपार्जन केंद्र प्रभारी त्रिलोचन नायक द्वारा किसान दीपक एवं नानदाउ द्वारा लाए गए धान में स्वीकृत नमी से अधिक नमी क्रमशः 33 प्रतिशत एवं 22 प्रतिशत मात्रा का धान उपार्जित किया गया है। इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक द्वारा उपपंजीयक सहकारी संस्थायें जिला महासमुंद को दी गई। उपपंजीयक के निर्देश पर प्राधिकृत अधिकारी ग्रामीण सेवा सहकारी समिति भूकेल द्वारा उपार्जन केंद्र प्रभारी त्रिलोचन नायक को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि, इस माह विधानसभा चुनाव हुए हैं और धान खरीदी भी प्रारंभ हुई है जिसमें सरकार द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है तो वही धान का समर्थन मूल्य भी बड़ा है जिसको लेकर किसान जल्दबाजी में अपना धान पूरी तरह सुखाय बिना बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र में ला रहे हैं और धान खरीदी केंद्र अधिकारियों के लापरवाही कहीं या मिलीभगत जिसके चलते ज्यादा नमी वाले धान को भी कुछ किसानों से साथ समझोता कर खरीदा जा रहा है।

जिसके वजह से शासन को नुकसान होने की संभावना है जिसको देखते हुए शाखा प्रबंधक द्वारा निरीक्षण में धान खरीदी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर उच्च अधिकारी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से प्रभारी को निलंबित कर दिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *