
रायपुर। Suspended : कार्यपालन अभियंता पर निलंबन की गाज गिरी हैं। दरअसल राज्य सरकार ने कोंडागांव में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों 50 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके लिए जल संसाधन विभाग ने कार्यपालन अधिकारी के निलंबन आदेश भी जारी कर दिया है।
Read More : Teacher Suspended : दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई, FIR के बाद से फरार, 12 साल किया छात्रा का शारीरिक शोषण
बता दे कि कार्यपालन अभियंता के शासकीय बंगले में ACB ने छापा मारा था, इस दौरान ठेकेदार से पचास हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। ठेकेदार तुषार देवांगन ने बताया कि उनके द्वारा जिले में स्टॉप डैम निर्माण का काम किया जा रहा था, जिसके एक्सटेंशन और चेक जारी करने के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.आर मेश्राम की ओर से 7 लाख रुपए की डिमांड की गई थी, तुषार देवांगन द्वारा रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए टी.आर मेश्राम को देने के लिए उनके सरकारी निवास पर पहुंचा था, जहां एसीबी जगदलपुर की टीम ने पहुंचकर कार्यपालन अभियंता को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।