Live Khabar 24x7

Suspended : दो शराबी शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज, डीपीआई और DEO ने की कार्यवाही

January 12, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Suspended : डीपीआई और DEO ने शराबी शिक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही की है। मोहला मानपुर जिले मानपुर ब्लॉक के डॉ. भीमराव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के प्राचार्य कामराज रामटेके का शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था।

जिसकी शिकायत भी कलेक्टर को 9 जनवरी 2024 को जनदर्शन में हुई थी। कलेक्टर के प्रतिवेदन पर प्राचार्य कोमराज रामटेके को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहला मानपुर नियत किया गया है।

जीपीएम जिले के मरवाही ब्लॉक के प्राथमिक शाला मौहारीटोला के सहायक शिक्षक एलबी सरजू सिंह धुर्वे के शराबखोरी की ऑडियो वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। बीईओ द्वारा जब शिक्षक से मोबाइल पर बात की गई तब भी उनके द्वारा शराब के नशे में आने की बात स्वीकारी गई।

जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही का कार्यालय को नियत किया गया है। ज्ञात हो है कि सरजू सिंह धुर्वे शराबखोरी के चलते पहले भी निलंबित हो चुके हैं।

RELATED POSTS

View all

view all