Live Khabar 24x7

Suspended : दो पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, शिकायत सही मिलने पर SP अंकिता ने की कार्रवाई

June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News
Suspended
Suspended

सक्ती। Suspended : जिले के दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। दोनों पर आरोप था की दोनों आम लोगों से वसूली करते थे। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी अंकिता शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम प्रधान आरक्षक अजलय प्रताप और आरक्षक मनोज लहरे है।

Read More : Suspended : 4 प्रधान पाठकों पर गिरी निलंबन की गाज, फर्जी दस्तावेजों के सहारे कर रहे थे नौकरी, DEO ने जांच के बाद लिया एक्शन

दरअसल सक्ती थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अजय प्रताप कुर्रे और आरक्षक मनोज लहरे के खिलाफ एसपी अंकिता शर्मा को शिकायत मिली थी, उन दोनों ने हरदी गांव के लोगों से पैसे लिये हैं। कमाल की ये बात ये है कि इन दोनों ने पैसे अपने अकाउंट में मंगाये थे। शिकायत की गंभीरता को देख एसपी अंकिता शर्मा ने मामले की जांच के लिए सक्ती एसडीओपी को निर्देश दिया।

RELATED POSTS

View all

view all