Live Khabar 24x7

T Raja Singh Suspension Revoked : भाजपा के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह का निलंबन रद्द, गोशमहल सीट से ठोकेंगे ताल, PM मोदी का किया धन्यवाद

October 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

हैदराबाद। T Raja Singh Suspension Revoked : तेलंगाना भाजपा के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द कर दिया है। भाजपा की तेलंगाना की पहली लिस्ट जारी हो गई है। जिसमें टी राजा सिंह को पार्टी ने गोशामहल से मैदान में उतार दिया है। पार्टी ने पिछले साल में टी राजा सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी। पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने के चलते कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था।

तेलंगाना में अगले महीने चुनाव है। ऐसे वक्त में उनकी वापसी से समर्थकों में भारी उत्साह है। वहीं पार्टी ने उन्हें लगातार तीसरी बार जितने के लिए गोशमहल सीट से टिकट दिया है। निलंबन रद्द के फैसले को लेकर टी राजा सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी समेत आलाकमान का धन्यवाद किया है।

भाजपा द्वारा उनके निलंबन को रद्द करने और उन्हें तेलंगाना चुनाव के लिए गोशामहल से मैदान में उतारने पर पार्टी विधायक टी राजा सिंह ने कहा, “सबसे पहले, मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष, राज्य भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को धन्यवाद देना चाहूंगा। बंदी संजय, के लक्ष्मण जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया कि की गई टिप्पणियों में कुछ भी गलत नहीं है और मेरा निलंबन रद्द कर दिया। मुझे यह भी पता चला कि मुझे गोशामहल से मैदान में उतारा गया है। इसलिए, मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं।”

RELATED POSTS

View all

view all