पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत : एसपी ने थानेदार और आरक्षक को किया सस्पेंड, पूर्व सीएम भूपेश ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना में स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30) की पुलिस कस्टडी में में मौत हो गई। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बलरामपुर थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को तत्काल निलंबित कर दिया।

बता दे कि जिले के कोतवाली थाना में स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30) की पुलिस कस्टडी मौत ही गई। जिसके बाद भड़की भीड़ ने बलरामपुर थाने पर हमला कर दिया। मृतक को किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। इसी दौरान, उन्होंने कथित तौर पर लॉकअप के बाथरूम में फांसी लगा ली। शाम को मंडल की मौत की खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया और हिंसक प्रदर्शन किया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। भीड़ ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देर रात पुलिस अधीक्षक ने बलरामपुर थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को तत्काल निलंबित कर दिया।

भूपेश बघेल ने साधा निशाना

इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा को हटाने की मांग की है। उन्होने एक्स पर लिखा कि प्रदेश के चैथे जिले बलरामपुर में बवाल शुरू हो गया है। पहले तीन-तीन जिलों के कलेक्टर-एसपी को हटाया जा चुका हैं। कितनों को बदलेंगे ?

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love