Live Khabar 24x7

आरंग में महिला की संदिग्ध मौत: ससुराल वालों ने दी आत्महत्या की जानकारी, पुलिस जांच में गले पर फंदे के निशान

January 10, 2025 | by Nitesh Sharma

image-2025-01-10T001523.604-1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

टुकेश्वर लोधी, आरंग: आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गौरभाट में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के ससुराल वालों ने शुरुआत में इसे चक्कर खाकर गिरने से मौत का कारण बताया, जबकि गांव वालों का कहना था कि मृतका बाथरूम से फिसलकर गिर गई। हालांकि, जब लोग अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए, तो मृतका के गले पर फंदे के निशान देखे गए, जिससे मौत की वजह पर सवाल उठने लगे।

सूचना मिलने पर आरंग पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मृतका के शव को मुक्तिधाम से कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम कराया। मृतका के परिजनों से पूछताछ में यह सामने आया कि उन्होंने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन गले पर फंदे के निशान और परिवार से मिल रही अलग-अलग जानकारी के कारण पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच जारी रखी।

मृतका के मायके पक्ष ने भी ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all