Swati Maliwal Case : दिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल के PA विभव कुमार को किया गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने विभव कुमार को सीएम आवास से पकड़ा हैं। विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल जाएगी। पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं, सूचना के बाद पुलिस ने विभव को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Delhi Assembly Session : CM केजरीवाल क्यों करेंगे लाल किले पर खड़े होकर भाजपा को वोट देने की अपील? पढ़ें मुख्यमंत्री का हिला देने वाला बयान…

बता दे कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया हैं। वहीं AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल से जुड़ा मुख्यमंत्री आवास का जो वीडियो सामने आया, उसको पूरे देश ने देखा। उसमें वो साफ-साफ कह रही हैं कि मैंने 112 पर कॉल कर दिया है और पुलिस आने वाली है। उनके शब्दों से ये स्पष्ट है कि जिस वक्त का वो वीडियो है, वो उस समय के बाद का है, जिस समय वो कह रही हैं कि उन पर हमला हुआ है। वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि ना उनका कपड़ा फटा है, ना चोट लगी है, ना दर्द से कराह रही हैं, ना सिर पर चोट लगी हुई है।

 

 


Spread the love