छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, 5 मरीजों की हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोरबा। प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से छत्तीसगढ़ में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच कोरबा जिले में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। यहां 5 मरीजों की पहचान की गई है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Read More : Eye Flu : आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस का बढ़ रहा खतरा, ऐसे रखें अपना विशेष ख्याल, जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव…

बताया गया कि कोरबा जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 20 बिस्तर वाले अलग से वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा अलग से टीम भी बनाई गई है, जो लगातार ऐसे मरीजों की निगरानी करेगी। CMHO डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य अमला ने लोगों को सचेत रहने को कहा है।

साथ ही कहा गया है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण सामने आते हैं, तो तत्काल उसकी जांच कराएं। जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि बीपी, शुगर, कैंसर पीड़ित और बुजुर्ग स्वाइन फ्लू के चपेट में आ सकते हैं। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर तत्काल टेस्ट कराएं। सर्दी-बुखार और खांसी लंबे समय से है, तो अस्पताल जाकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। घर पर रहकर इलाज न कराएं।


Spread the love