लगातार बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का प्रकोप, बिलासपुर में एक और मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह
August 30, 2024 | by Nitesh Sharma

बिलासपुर। जिले में स्वाइन फ्लू और डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है। हाल ही में स्वाइन फ्लू से एक 33 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिससे जिले में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। वहीं अब तक कुल 96 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 40 मामले सक्रिय हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, 5 मरीजों की हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत
हेमू नगर की रहने वाली 33 वर्षीय महिला की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। तेज बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षणों के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। स्वाइन फ्लू के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
बिलासपुर जिले में पहले से ही डायरिया और मलेरिया के संक्रमण का खतरा बना हुआ है, और अब स्वाइन फ्लू और डेंगू ने भी अपनी जड़े जमा ली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को इन बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।
RELATED POSTS
View all