बिलासपुर। Swine Flu : जिले में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां एक और 59 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई हैं। उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शहर के राजस्व कॉलोनी का निवासी था और कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज करवा रहा था।
Read More : लगातार बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का प्रकोप, बिलासपुर में एक और मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक कुल 141 स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 56 मामले अभी भी सक्रिय हैं। बिलासपुर जिले में अब तक इस गंभीर बीमारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है।