T Raja Singh ने हिंदू राष्ट्र बनाने तक परिवार त्यागने का किया ऐलान, धर्मांतरण और रोहिंग्याओं को बसाये जानें को लेकर कांग्रेस पर बोला धावा

Spread the love

 

रायपुर : T Raja Singh भाजपा के फायर ब्रांड नेता आज पहली बार रायपुर पहुंचे। उनके आगमन पर हिंदूवादी संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। टी राजा ने प्रदेश की भाजपा से सरकार से आह्वान किया कि यहां एक एंटी कनवर्जन विंग बनाया जाये। टी राजा के इस दौरे को लेकर पिछले दिनों सुको ने जिला कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए थे लिहाजा उनके प्रवास के दौरान पुलिस की तैनाती भी नजर आई।

धर्मांतरण पर साधा निशाना

टी राजा ने रायपुर पहुँचते ही यहाँ हुए धर्मांतरण का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में जमकर धर्मांतरण हुआ हैं। टी राजा ने प्रदेश की भाजपा से सरकार से आह्वान किया कि यहां एक एंटी कनवर्जन विंग बनाया जाये। विधायक ने यह दवा भी किया कि कनवर्जन नहीं रोका तो। अगली पीढ़ी भगवान को राम पहचान भी नहीं पाएगी। साथ ही कहा कि आज से हिंदू राष्ट्र बनाने तक परिवार का त्याग करते हैं।

पाप फूटा तो जनता ने कांग्रेस को हटाया

रोहंगियाओ को लेकर भी टी राजा ने बड़ा बयान दिया हैं। कहा पिछली सरकार का पाप फूटा तो जनता ने कांग्रेस को हटा दिया। कांग्रेस ने बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं को बसाया हैं। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में रोहंगिया को बसाया गया हैं। ये रोहिंग्या इतने खतरनाक हैं कि इंसान खा जाते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *