Live Khabar 24x7

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान आज खेलेगी अपना पहला मुकाबला, USA से होगा सामना, जानें संभावित प्लेइंग-11

June 6, 2024 | by Nitesh Sharma

World Cup

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 : आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रराएरि स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले जीत हासिल करना चाहेगा।

अमेरिका का यह दूसरा मैच है। पहले मुकाबले में उन्होंने कनाडा को सात विकेट से मात दी। इस मैच में एरोन जोन्स के बल्ले से जमकर रन बरसे थे। उन्होंने 235 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए थे। उनकी पारी में 10 छक्के शामिल थे।

Read More : T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, मिचेल मार्श के हाथों सौपी गई कमान, जानें किन खिलाड़ियों का हुआ चयन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 68 रन बनाए थे। यह बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बाबर आजम की फिर से कप्तान बने हैं ऐसे में वह जीत के लिए बेताब हैं।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11
अमेरिका: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर और कप्तान), एंड्रिस गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडले वैन स्काल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर.

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ/मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अबरार अहमद.

RELATED POSTS

View all

view all