Tata Altroz CNG Launch : कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी, सबसे महंगे वैरिएंट के लिए देनी होगी ये प्राइस

Spread the love

नई दिल्ली। Tata Altroz CNG Launch : भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा ने होनी पॉपुलर हैचबैक कार अल्ट्रोज को नए अंदाज में पेश किया है। कंपनी ने अल्ट्रोज को सीएनजी मॉडल में पेश किया है। कार में सेफ्टी के लिहाज स कई बढ़िया फीचर्स जोड़े गए है। वहीं पिछले पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के तुलना में बाहरी बदलाव कम देखने को मिलेंगे। मगर इंटरियर को अब और भी ज्यादा बढ़िया कर दिया गया है।

सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने अल्ट्रोज़ आईसीएनजी में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। कार में एक माइक्रो स्विच भी दिया गया है। एक थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन सिस्टम जोड़ा गया है, जो इंजन को सीएनजी की आपूर्ति में कटौती करता है और दुर्घटना की स्थिति में वातावरण में गैस छोड़ता है। कार निर्माता के अनुसार सामान रखने की जगह के नीचे ट्विन सिलिंडर का प्लेसमेंट एक सुरक्षित समाधान प्रदान करता है, लोड फ्लोर के नीचे वाल्व और पाइप की सुरक्षा करता है और संभावित नुकसान के जोखिम को कम करता है।

Engine And Power

इस कार में 1.2 लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर इंजन आता है। यह इंजन 76 BHP कीपावर और 97 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के अनुसार, अल्ट्रोज़ आईसीएनजी सीधे सीएनजी मोड में कार को स्टार्ट की सुविधा प्रदान करेगी।

Price

अल्ट्रोज़ ​आईसीएनजी को टाटा मोटर्स 7.55 लाख रुपए में ऑफर कर रही है। सबसे महंगे वैरिएंट के लिए ₹10.55 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक देना होगा कार के बाहरी डिजाइन में इसके पेट्रोल और डीजल मॉडलों की तुलना में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुए हैं। लेकिन कैबिन फीचर्स में 7.0-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लायमेंट कंट्रोल, 16-इंच अलॉय व्हील, लैदरेट सीटें शामिल हैं। अल्ट्रोज़ आईसीएनजी छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है।

 


Spread the love