Teacher Recruitment 2023 : युवाओं के पास सुनहरा मौका, प्रदेश के स्कूलों में 9117 पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Spread the love

रायपुर। Teacher Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ (CG Job) के युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम (Swami Atmananad Hindi Medium) के 318 स्कूलों में 9117 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसे लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हर स्कूल के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में एक सोसायटी का गठन किया गया है। इन स्कूल के संचालन हेतु गठित सोसायटी को भर्ती एवं स्कूल संचालन के अधिकार हस्तांतरित किए गए हैं।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी स्कूलों (Swami Atmanand Excellent Hindi Schools) में प्राचार्य, उप प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक (प्राइमरी एवं मीडिल स्कूल), शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला), ग्रंथपाल, लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03, भृत्य, चौकीदार एवं अंशकालीन सफाई कर्मी के पद पर भर्ती की जाएगी।

Read More : Teacher Recruitment Update : 10 जून को होगी परीक्षा, इस दिन जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड, जानें वेकेंसी से संबंधित A2Z डिटेल

Teacher Recruitment 2023 : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल संचालन के संबंध में सोसायटी की नियमावली तय की गई है। जिसके अनुसार विद्यालय के संचालन के लिए पंजीकृत सोसायटी के राज्य शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा और सोसायटी अन्य स्त्रोतों से भी धन जुटा सकेगी। विद्यालय के संचालन के लिए आवश्यक पद शासन की अनुमति से समिति द्वारा निर्मित किए जा सकेंगे।

बता दें कि प्रदेश में सत्र 2022-23 से 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति को सौंपा गया था। इस योजना की सफलता को देखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में 318 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।

Teacher Recruitment 2023 : स्कूल शिक्षा विभाग ने सूची जारी की है। जिसके मुताबिक इन 318 स्कूलों में से सबसे अधिक दंतेवाड़ा जिले में 54, बस्तर जिले में 43, कोरबा में 37, कांकेर और रायगढ़ जिले में 30-30, बीजापुर जिले में 22, सुकमा जिले में 18, दुर्ग और बिलासपुर जिले में 13-13 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसीअनुसार बालोद जिला में 10, बलौदाबाजार में 8, जांजगीर-चांपा और सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 6-6, कोण्डागांव में 5, जशपुर और बलरामपुर में 4-4, सरगुजा और सूरजपुर में 3-3, गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और नारायणपुर में 2-2, धमतरी, कोरिया और कबीरधाम जिले में 1-1 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *