Teacher Recruitment Scam : ED ने टीएमसी (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को फिर एक बार समन भेजा है। बताया गया कि ईडी ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में अभिषेक बनर्जी को बुलाया है। जांच एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
अधिकारी ने बताया कि स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में हमारे अधिकारी 9 को अभिषेक और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी से पूछताछ करेंगे। दोनों को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित हमारे कार्यालय में आने के लिए कहा गया है। इससे पहले ईडी ने इसी मामले में टीएमसी नेता के माता-पिता अमित और लता बनर्जी को इस सप्ताह अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए बुलाया था।