Live Khabar 24x7

Teacher Suspended : होमवर्क पूरा ना करने पर शिक्षक ने छात्र की जमकर की कर दी पिटाई, स्कूल प्रबंधन ने की किया सस्पेंड

August 14, 2024 | by Nitesh Sharma

suspended

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिलासपुर। Teacher Suspended : जिले के दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक ने आठवीं कक्षा के छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र बस इतनी गलती थी कि उन्होंने होमवर्क पूरा नहीं किया था। इस घटना पर स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

Read More : Suspended : कोरोना काल में दवा, लैब सामग्री व उपकरण खरीदी में 2.65 करोड़ की गड़बड़ी, तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर सस्पेंड

पीड़ित, चुचुहियापारा निवासी बालक कक्षा 8 वीं का छात्र है। मंगलवार को संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार क्लास में स्टूडेंट की कापी चेक कर रहे थे।शिक्षक ने दो दिन पहले छात्रों को होमवर्क दिया था। होमवर्क पूरा ना होने पर शिक्षक नाराज हो गया और लकड़ी की छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के शरीर में लाल निशान पड़ गए है।

छात्र ने अपने साथ हुए पूरी घटना की जानकारी फ़ोन पर अपने पिता को दी। नाराज पिता ने स्कूल प्रबंधन से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी ,जिस पर प्रिंसिपल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all