मनेन्द्रगढ़। Teacher Suspended : स्कूल में बच्चों के सामने गांजा फूंकने वाले हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रधानपाठक शम्भूदयाल वर्मा प्राथमिक शाला जोलगी में हेडमास्टर थे। दरअसल, वीडियो में क्लासरूम में बच्चों के सामने ही गांजा पीते स्कूल हेडमास्टर दिखाई दे रहे है। हेडमास्टर पर ये भी आरोप है कि गुरुजी नशेड़ी है और आये दिन शराब या फिर गांजे के नशे में ही स्कूल पहुंच जाते है।
इधर वीडियो की शिकायत MCB शिक्षा विभाग को लगते ही बीईओ को जांच प्रतिवेदन बनाकर भेजने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद तत्काल प्रभाव से मामले में कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया।