Teachers Suspended : 4 शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज, इस वजह से हुई कार्रवाई…

Spread the love

सुकमा। Teachers Suspended : जिले में 4 शिक्षकों को निलंबन कर दिया गया है। चारों के खिलाफ आदिवासी समाज ने विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी कर रहे 36 लोगों ने नामजद शिकायत की थी। 7 माह चली जांच के बाद चार शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। बता दें कि कुल 6 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे, जिनमें एक सेवानिवृत हो गए हैं वही एक की नियुक्ति बीजापुर जिले से होने के चलते वहा जांच व कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जा रहा हैं।

अविभाजित बस्तर व दंतेवाड़ा जिले में 1980 से 2012-13 के बीच निकली सरकारी नौकरियों में कई लोगों के द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने की शिकायत आदिवासी समाज ने की थी। नियुक्ति के समय तहसीलदार की ओर से जारी अस्थाई जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्तियां दी गई थी।

जांच के बाद प्रधान पाठक बालक आश्रम इंजरम सलवम गिरीश, पीएस पटेलपारा फंदीगुड़ा की प्रधान पाठिका सलवम गीता, पीएस धावड़ाभाठा की प्रधान पाठिका वरलक्ष्मी नाग, पीएस मिलमपल्ली के प्रधान पाठक ओसिक ठाकुर को बर्खास्त किया गया हैं। वही एर्राबोर के प्राचार्य के यशवंत रामा का जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *