Team India For SA Tour : दक्षिण अफ्रिका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL Rahul को सभालेंगे ODI की कप्तानी, Sanju Samson इन – Virat आउट

Spread the love

 

नई दिल्ली। Team India For SA Tour : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस दौरे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन ODI, तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेला जाना है। जिसमें ओडीआई की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली स्क्वाड का हिस्सा नही हैं। भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर, रविवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ से होगी। इसके बाद 17 दिसंबर, रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा।

वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने युवा टीम पर भरोसा जताया है, जिसमें रजत पाटीदार, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है। साई सुदर्शन और रजट पाटीदार ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्य नहीं किया है।

ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के ज़रिए दोनों ही बल्लेबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में कमद रख सकते हैं। इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी मौका दिया गया है, जिन्हें कुछ वक़्त से नज़रअंदाज़ किया जा रहा था।

इसके अलावा टीम में युवा गेंदबाज़ों को ही मौका दिया गया है। हालांकि अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की लंबे वक़्त बाद वापसी हुई है। इसके अलावा 2023 वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले चाइनमैन स्पिनर कुलदीप भी स्क्वाड में शामिल हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों में मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर समेत चार बॉलर्स हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की ऐसी होगी स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।

तीन टी20 के लिए ऐसी दिखेगी टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *