तहसीलदारों की हड़ताल स्थगित, 10 दिन में मांगे पूरी नहीं हुई तो 22 से फिर करेंगे आंदोलन

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजस्व सचिव से मांगों को लेकर आश्वासन मिलने के बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। संघ के प्रांताध्यक्ष नीलमणि दुबे ने अपनी कार्यकारिणी के साथ राजस्व सचिव से मुलाकात की और अपनी मांगों पर चर्चा की।

मुलाकात के बाद प्रांताध्यक्ष ने अपने संघ को बताया कि उनके प्रमुख मांगों में शामिल तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर प्रमोशन में 50:50 एवं नायब तहसीलदारों को राजपत्रित बनाए जाने को लेकर राजस्व सचिव ने फाइल आगे बढ़ा दी है।

Read More :  TI suspended : दुष्‍कर्म पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज करने में TI ने की देरी, एसपी ने किया सस्‍पेंड…

प्रांताध्यक्ष नीलमणि दुबे ने राजस्व सचिव की इस पहल का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया परंतु तहसीलदारों की न्यायालय वार सुरक्षा एवं अधीक्षक सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को तहसीलदार बनाए जाने, तहसीलदार नायब तहसीलदार को उनके पद के विपरीत अटैच किए जाने के संबंध में अभी तक कोई ठोस कदम ना उठाए जाने पर 10 दिवस का अल्टीमेटम दिया है।

10 दिवस के भीतर यदि सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते एवं तहसीलदार नायब तहसीलदारो का निर्वाचन इत्यादि से अटैचमेंट समाप्त नहीं किया जाता, अधीक्षक सहायक अधीक्षक को तहसीलदार नायब तहसीलदार के पद से नहीं हटाया जाता तो प्रदेशभर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार 22 तारीख से फिर इन प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।


Spread the love