Raipur : आबकारी विभाग का अहाता व्यवस्थापन का निविदा खुला, कलेक्टर समेत ये आबकारी अफसर रहे मौजूद, 17 करोड़ से अधिक की राजस्व प्राप्ति की जताई संभावना

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। आज यानी 27 मई को रायपुर जिले के आबकारी विभाग का अहाता व्यवस्थापन का निविदा खोला गया। रायपुर जिले के शेष 06 दुकानों हेतु द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई थी, जिस हेतु कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए। समस्त निविदादाता अर्ह पाए गए।

Read More : Raipur Breaking : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय शूटरों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उपरोक्त निविदा खोलने की कार्यवाही में रायपुर जिले के कलेक्टर गौरव सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर देवेंद्र पटेल, उपायुक्त आबकारी विकास गोस्वामी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल,आशीष सिंह, डीडी पटेल तथा निविदादाता उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 10 मई 2024 को हुए प्रथम निविदा में रायपुर जिले की 56 आहातो के विरुद्ध केवल 50 में लाइसेंस फीस एवं सुरक्षा निधि जमा की गई । जिसके कारण शेष 06 आहातो हेतु निविदा पुनः जारी कर आज दिनांक को निविदा खोला गया।


Spread the love