खूंखार तेंदुआ का आतंक : घर के बहार खेल रहे बच्चे पर अचानक किया हमला, जबड़े में दबोचकर 50 मीटर तक घसीटा, गंभीर रुप से घायल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में खूंखार तेंदुआ का आतंक जारी है। जहां तेंदुआ ने एक स्कूली बच्ची पर हमला कर दिया। बच्चे को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कांकेर के दुधावा के पटेल पारा का है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ ने उस वक्त हमला किया जब बच्चा दुधावा के के बीच बस्ती में खेल रहा था। हमले के बाद बच्चे को जबड़े में दबोच कर करीब 50 मीटर तक घसीटता रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 साल का नीरज ध्रुव जब घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान तेंदुआ ने बच्चे पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर घर से मौजूद कुत्ते ने तेंदुआ पर हमला कर दिया। जिससे तेंदुआ बच्चे को छोड़कर वहां से भाग गया। तेंदुआ के हमले से बच्चा गंभीर रूप से जम्खी हो गया।

बच्चे को इलाज के लिए सारवंडी के अस्पताल में लाया गया। जहां छात्र का प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। गौरतलब है कि दुधावा में यह बच्चों पर आदम खोर तेंदुए का तीसरा हमला है।


Spread the love