बलूचिस्तान। Terrorist Attack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में एक पुलिस समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, करीब 20 से अधिक आतंकियों ने बलूचिस्तान के पुलिस स्टेशन को एक साथ घेर लिया और फिर गोले बारूद बरसाने लगे।घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल आतंकियों की तलाश जारी है।
Terrorist Attack : आतंकियों ने सैन्य ठिकाने और यात्री नाव पर किया हमला, 49 आमनागरिक सहित 64 की मौत
बताया गया कि लगभग 20 आतंकवादियों ने सुबह-सुबह अस्थिर प्रांत के तुरबत इलाके में नसीराबाद पुलिस स्टेशन पर हमला किया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के हथियार अपने कब्जे में ले लिये। हमले में मारे गए अन्य चार मजदूर थे। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।