Terrorist Attack : राजौरी में सैनिकों के वाहन पर आतंकी हमला, तीन जवान हुए शहीद
December 21, 2023 | by livekhabar24x7.com
जम्मू-कश्मीर। Terrorist Attack : जम्मू संभाग के राजौरी में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया है। घात लगाकार बैठे आतंकियों ने दोनाड़ क्षेत्र में थानामंडी-बफलियाल सड़क पर अपने गंतव्य की ओर जा रहे सैन्य वाहन पर आतंकियों अचानक हमला बोल दिया। हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
जवानों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए मोर्चा संभाल लिया। हमले की सूचना पुलिस और सेना के अधिकारियों को भी दी गई। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल पहुंच गया है। आसपास के इलाके को घेर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकियों को उनके हमले का जवाब दिया। अभी दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
उधर, रक्षा पीआरओ ने कहा, ‘बुधवार को इलाके में ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। गुरुवार शाम आतंकियों के साथ गोलीबारी शुरू हुई। मुठभेड़ जारी है।’ अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
एक दिन पहले पुंछ के सुरनकोट में हुआ संदिग्ध धमाका
इससे पहले बुधवार-मंगलवार की रात को पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में सशस्त्र पुलिस की छठी वाहनी के परिसर में संदिग्ध धमाका हुआ। इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच की है। हालांकि बुधवार देर रात तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला।
RELATED POSTS
View all