Live Khabar 24x7

Terrorist Attack : आतंकियों ने सैन्य ठिकाने और यात्री नाव पर किया हमला, 49 आमनागरिक सहित 64 की मौत

September 8, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Terrorist Attack : माली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक नदी में नौका पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने सेना के एक शिविर पर भी हमला किया जिसमें 15 सैनिक मारे गए। इन हमलों के दौरान 50 आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है।

माली के सैनिक शासन से सरकारी टेलीविजन पर जारी बयान में बताया गया है कि उग्रवादी संगठन जे.एन.आई.एम. ने इन हमलों की जिम्मेवारी ली है। अल-कायदा से जुड़ा यह संगठन सशस्त्र गिरोहों का गठबंधन है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब संयुक्त राष्ट्र माली सरकार के आग्रह पर अपने 17 हजार शांति सैनिकों को वहां से हटाने की तैयारी कर रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all