नई दिल्ली। Terrorist Attack : श्रीनगर में आतंकियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। आतंकवादियों ने बुधवार को आम लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की है। जिसमें पंजाब के एक श्रमिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल है। सुरक्षाबलों ने घटना के बाद क्षेत्र में घेराबंदी किया। आतंकी की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के शहीद गूंज इलाके में आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आतंकियों की गोली से अमृतसर के सिख अमृतपाल (31) की मौत हो गई है। सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।
#WATCH | J&K | Terrorists shot dead a non-local, Amritpal Singh at Shaheed Gunj in Srinagar. One more person grievously injured and evacuated for medical attention. Area has been cordoned off.
(Visuals from the area) https://t.co/sqmZ1jW38O pic.twitter.com/gdhKLYqYdu
— ANI (@ANI) February 7, 2024
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने शहीद गूंज श्रीनगर में एक गैर-स्थानीय व्यक्ति पर आतंकियों ने गोलीबारी की। जिसमें अमृतपाल की मौत हो गई है। वहीं इस गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।