Terrorists Attack : आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, 5 जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद के संगठन ने जिम्मेदारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने घात लगाकर बड़ा हमला किया है। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए। वहीं पांच जवान घायल भी हुए है। बीते एक माह में ये जम्मू संभाग में छठवां बड़ा हमला है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

ख़बरों के अनुसार, सुरक्षाबलों के 10 जवान सेना के वाहन से बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर गश्त पर निकले थे। आतंकियों ने मल्हार सड़क से सटी एक पहाड़ी पर छुपे हुए थे। जैसे ही सेना की गाड़ी वहां से गुजरी आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। जिसके के बाद आतंकी घने जंगल की ओर भाग निकले। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए है। जबकि पांच जवान घायल है. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

आतंकी हमले की निंदा करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह दुखद और चौंकाने वाला है कि जवान उन जगहों पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा रहे हैं, जहां 2019 से पहले आतंकवाद का कोई निशान नहीं था। यह आपको जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में सब कुछ बताता है।


Spread the love