लोहारीडीह अग्निकांड के आरोपी की जेल में मौत, मचा हड़कंप

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कवर्धा। जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां लोहारीडीह अग्निकांड के एक आरोपी की जेल में संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक का नाम प्रशांत साहू (उम्र 27 वर्ष) बताया जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की सोमवार को गिरफ्तारी हुई थी। आरोपी को कवर्धा के जिला जेल में रखा गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में आने से पहले इसकी मौत हो गई थी।

Read More : CG Kidnapping : 18 दिन के मासूम का अपहरण, पुलिस ने जगह-जगह की नाका बंदी

दरअसल रविवार को इस गांव से 5 किमी दूर एमपी-सीजी बॉर्डर पर गांव के युवक कचरू साहू का शव फांसी पर लटके मिला। इसकी हत्या की शक को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही रघुनाथ साहू के घर हमला कर दिया। घर को आग के हवाले कर दिया है। देर शाम पुलिस की टीम गांव के भीतर आग लगे हुए घर पर पहुंची, जहां पर रघुनाथ साहू का शव जला हुआ मिला था।

घटना के बाद जिलेभर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया था, जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए, तब जाकर पुलिस गांव में घुसी और स्थिति को कंट्रोल किया। मामले में पुलिस ने 170 लोगों को आरोपी बनाया है, और 69 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


Spread the love