लॉर्ड्स। The Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज (Ashes 2023) सीरीज का दूसरा मुकाबल खेला जा रहा हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। वो इस समय मेहमान टीम के स्कोर से 138 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरे दिन पहले सेशन में 100.4 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
Read More
लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला हुआ जो कंगारू टीम के लिए फजीहत का विषय बन गया। बता दे कि जब इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट सिर्फ एक रन पर थे तभी कैमरुन ग्रीन ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया। लेकिन यह नो बॉल थी। इंग्लिश पारी का 39वां ओवर करने के लिए कैमरुन ग्रीन आए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद बाउंसर डाली जिस पर रूट ने पुल लगाने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। अंपायर के लिए ये आसान सा फैसला था और अंपायर के आउट देते ही रूट ने पवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया।
#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/orSI5Xibfs
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम रूट का विकेट मिलने पर जश्न में डूब चुकी थी लेकिन कुछ ही सेकेंड में उनका ये जश्न हैरानी में बदल गया क्योंकि थर्ड अंपायर ने ग्रीन की इस गेंद को नो बॉल दे दिया। इसके बाद ग्रीन के चेहरे का रंग उड़ गया और जो रूट वापस बल्लेबाजी पर आ गए। ग्रीन ने जिस गेंद पर रूट को आउट किया था ये उनकी इस पारी की पांचवीं नो बॉल थी। हालांकि, रूट इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 10 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।