रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री बाल-बाल दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। दरअसल, प्रदेश के मंत्री की काफिले की एक कार हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है। वाहन को एक तरफ से नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि ओवर टेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस को मामले की जांच कर रही है।