अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में 2 लोगों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला शव

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिलासपुर। जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। बताया गया कि तोरवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बीच लगे पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो घायलों को उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More : CG Accident : अनियंत्रित होकर घाट में पलटी तेज रफ्तार वाहन, हादसे में 2 की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार, देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह, भागीरथी यादव अपने 2 दोस्तों के साथ सियाज कार में सवार होकर बीती रात करीब 12 बजे शहर से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क में बने डिवाइडर से टकरा कर लोहे के बिजली पोल में जा घुसी, हादसे में कार में सवार चारों युवक कार में फंसे रह गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को काटकर युवकों को बाहर निकाला। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी दो अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Spread the love