Live Khabar 24x7

मुख्य सचिव आज लेंगे बड़ी बैठक…वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर भी होंगे शामिल…इन 16 एजेंडों पर करेंगे चर्चा…

June 20, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज कमिश्नर-कलेक्टर की महत्वपूर्ण कांफ्रेंस लेंगे। बता दें कि यह कांफ्रेंस आज 20 जून को शाम 4 बजे होने वाली है। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में अलग-अलग विभागों के 16 एजेंडे पर चर्चा होनी है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री की घोषणा का पालन, मुख्मंत्री के घोषणा के अनुरूप सामुदायिक भवन के लिए आवंटित भूमियों की स्थिति व बजट में शामिल घोषणाओं की प्रशासकीय स्वीकृति व भूमि पूजन की तैयारी के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की स्कूल जतन योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, शिक्षक भर्ती व एडमिशन, स्कूलों में छात्रवत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते का आधार लिंक, वहीं बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण दिलाना, सी मार्ट, रीपा की प्रगति, गोबर खरीदी व वर्मी कंपोस्ट, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सहकारी समितियों में खाद, बीज की उपलब्धता, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या, जल जीवन मिशन की प्रगति, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज, मानसून में बीमारियों से बचाव, सिकलसेल जांच, मलेरिया मुक्त एवं एनिमिया मुक्त, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की तैयारियों पर भी चर्चा होनी है।

RELATED POSTS

View all

view all