Live Khabar 24x7

आयुक्त ने सुभाष नगर नाला की सफाई का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश…

June 19, 2024 | by Nitesh Sharma

raipur

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी शहर रायपुर में बीते रात हुई तेज बारिश के बाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं जोनो के स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने विभिन्न नालो, नालियों की अभियानपूर्वक सफाई करवायी एवं गंदे पानी के निकास को सुगम बनाने का कार्य करवाया ।

पहली बारिश के दौरान जलभराव की बड़ी समस्या शहर में सामने नहीं आयी। आज नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने जोन 2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से करवायी गयी सुभाष नगर नाला की सफाई के अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में किया। सुभाष नगर नाला की बारिश पश्चात सफाई में जेसीबी मषीन से लगभग 3 डम्पर कचरा बाहर निकला। आयुक्त ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को मानसून के दौरान नालो, नालियों की सफाई सतर्कता बरतते हुए निरंतर माॅनिटरिंग कर करवाने के निर्देश दिये है।

आयुक्त ने मानसून की पहली बारिश के पूर्व नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं सभी जोनो के स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा करवायी गयी नालो, नालियों की सफाई के अभियान पर संतोष व्यक्त किया है एवं इसी प्रकार पूरे मानसून के दौरान नाले, नालियों की अच्छी तरह सफाई माॅनिटरिंग कर करवाने निर्देशित किया है।

Read More : Raipur : रायपुर नगर निगम में भाजपा पार्षद दल का हल्ला बोल प्रदर्शन, शहर में जल संकट को लेकर भाजपा पार्षदों ने मेयर को घेरा

आज नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम जोन के तहत ठाकुर प्यारे लाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के क्षेत्र में पहुंची एवं जेसीबी मशीन से इमामबाड़ा के पास आमापारा निगम कालोनी में सारथी चैक के समीप नाली के ऊपर लंबे पटाव को तोडते हुए सफाई की बाधा दूर कर सफाई करवाकर गंदे पानी की निकासी का सुगम प्रबंधन करवाया।

नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के निर्देशानुसार जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज जोन के तहत वार्ड क्रमांक 59 एवं 62 में बारिश के दौरान जाम होने की नाले की समस्या को स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा की उपस्थिति में सफाई करवाकर दूर करवाया एवं गंदे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन सुनिश्चित किया। लालपुर एमएमआई हास्पिटल के पास वार्ड 55 के क्षेत्र में नाली की सफाई जेसीबी मषीन से करवायी गयी।

जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सालासार ग्रीन के सामने बारिश पश्चात नाले की सफाई अभियानपूर्वक करवायी । सभी जोनो के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं उनकी स्वास्थ्य विभाग टीमो द्वारा आज बारिश पष्चात नाले, नालियों की सफाई माॅनिटरिंग सहित करवायी गयी । कही पर जल भराव की समस्या सामने नहीं आयी। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को माॅनिटरिंग कर मानसून के दौरान नाले नालियों की सफाई अच्छी तरह करवाने निर्देशित किया।

RELATED POSTS

View all

view all