न्यायधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, दिनदहाड़े व्यापारी से की 2.5 लाख की उठाईगिरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। यहां दिनदहाड़े व्यापार से ढाई लाख रुपए की उठाईगिरी हुई है। व्यापर विहार में आरोपी ने स्कूटी में रखें पैसे से भरे बैग को लेकर फरार हो गया। तारबाहर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को व्यापर विहार में व्यापारी ने ढाई लाख रुपयों से भरा बैग अपनी एक्टीवा पर छोड़ दी थी। वह दुकान के अंदर जाकर व्यवसायी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान बाहर खड़ा एक युवक बैग लेकर भागने लगा। सामने ही उसका दोस्त बाइक पर तैयार खड़ा था। दोनों बैग लेकर बाइक पर भाग निकले। घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों के पहचान की कोशिश कर रही है।


Spread the love