नदी किनारे मिली नवजात शिशु की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम से दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई हैं। यहां नदी किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला हैं। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत शिशु की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।

Read More : CG Breaking : CSPDCL के संचालक और प्रबंध संचालक बने भीम सिंह कंवर, एक साल तक के लिए नियुक्ति, आदेश जारी

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब राजिम के मुख्य मंच के पास पैरी-महानदी किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी जानकारी राजिम थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात को लेकर इलाके में कई तरह की बातें हो रही हैं। नवजात के शरीर को कुत्ते आदि जानवरों द्वारा नीचे जाने की बात भी कही जा रही है।

शिशु के शरीर छत-विक्षत हालत में पाई गई है। विवेचक पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि नवजात के शव मिलने की सूचना मिली है। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि नवजात के मृत होने पर किसी ने नदी में दफना दिया होगा, जो बाहर आ गया था। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।


Spread the love