तीन दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया शव, बंद खदान में कोयला चोरी करने गया था युवक
February 28, 2024 | by livekhabar24x7.com
सुराजपुर : सूरजपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.बंद पड़े खदान में कोयला चोरी करने का युवक की चट्टान से मौत हो गई थी इसके बाद लगातार तीन दिनों तक रेसिस्ट के ऑपरेशन जारी रहा. रेस्क्यू टीम ने आज यानी बुधवार को युवक को शव बाहर निकाल लिया है.
रेस्क्यू टीम में डी. डी .आर .एफ. प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता, धीरेंद्र राजवाड़े, नेमसाय सिंह, तूलेश्वर सिंह ,कृष्ण सिंह, रिकेश गुप्ता , शिव प्रताप माको, देवनारायण सिंह, धनसाय नेताम, टामेश्वर राजवाड़े शामिल रहे.
RELATED POSTS
View all